देश के सभी राजनीतिक दलों पर सवर्ण पूंजीपतियों का कब्जा: उमाकांत
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया ।अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 102वीं जयंती पखवारा के अवसर पर शोषित समाज दल ने जन समस्याओं के खिलाफ स्थानीय गांधी मैदान के गेट नंबर 8 पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता दल के जिला संयोजक अशोक कुमार ने की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए दल के राष्ट्रीय महामंत्री मा.प्रो. उमाकांत राही ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों पर सवर्ण पूंजीपतियों का कब्जा है और दलित,पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के तथाकथित राजनेता उनकी गुलामी में जीवन जी रहे हैं ।राजनीति में वंशवाद, व्यक्तिवाद ,जातिवाद व संप्रदाय से जनतंत्र खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान राष्ट्र का निर्माण शोषित समाज दल के सिद्धांतयुक्त राजनीति से ही संभव हैं। उन्होंने आगे कहा कि नौकरी ,खेती व व्यवसाय पर यदि उच्च वर्गों का कब्जा होगा ,तो क्या दलित पिछड़े के लोग झाल बजाएंगे? धरना के अंत में धरनार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। सौंप गये मांग पत्र में दल की प्रमुख मांगों में 1967 के मूल्य तालिका के अनुसार खेती से उत्पादित वस्तु एवं उद्योग से निर्मित वस्तुओं का मूल्य समानुपात कायम करने ,इंसानी बस्ती बसाकर एक साथ निरादर व दरिद्रता का समूल नाश करने ,समूचे देश में जाति जनगणना कराये जाने, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू कराने, दलित मतदाताओं द्वारा दलित प्रतिनिधि का चुनाव कराने ,20 हॉर्स पावर तक के उद्योग को निजी एवं इससे ऊपर के उद्योग को समाजीकरण कर बेरोजगारी समाप्त करने ,इमामगंज को जिला बनने, दसवीं तक शिक्षा अनिवार्य ,वैज्ञानिक ,रोजगारपरक, मानववादी व सारी शिक्षा निशुल्क करने ,वाराणसी के पास से गंगा नदी का पानी चक के पास मोरहर नदी में गिराकर पीने व सिचाई की समुचित व्यवस्था करने समेत अन्य मांगे शामिल थी। धरना में शामिल दल के प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा.राजबल्लभ सिंह ,राष्ट्रीय मंत्री केदारनाथ भास्कर ,बृजनंदन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ,महामंत्री राम विलास प्रसाद ,प्रदेश उपाध्यक्ष राम भजन मानव, मुकेश कुमार अर्जक, झारखंड प्रभारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ,प्रसिद्ध सिंह ,अर्जक संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ,जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय, जिलामंत्री विनोद विरोधी, जितेंद्र कुमार ,रामकृष्ण प्रसाद अर्जक,देवनंदन प्रसाद ,मनोज मंडल, डॉ. राजकुमार बौद्ध ,सोना देवी ,रीना देवी, रेशमी देवी ,ललन प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025