Tranding

शतरंज का खेल दिमाग को स्वस्थ रखने में मददगार- अमन अरोड़ा कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार।

माता पिता के याद को खेल के माध्यम से संजो कर रखना पुण्य का काम- विनीत कुमार सिंह एडीएम वित्त एवम राजस्व।

शतरंज प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर तक करने की योजना- विजय कुमार श्रीवास्तव ट्रस्टी राष्ट्र गौरव फाउंडेशन।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में प्रथम मन्नू लाल श्रीवास्तव मेमोरियल ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में सम्पंन हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाडि़यों ने अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे।

प्रतियोगिता के टॉप सीटेड खिलाड़ी विष्णु देव यादव ने पांच चक्रों के मैच में अपनी प्रथम वरियता प्राप्त बरकार रखते हुए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज कर पांच अंक अर्जित कर सीनियर ओपेन वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 

वहीं चार मैचों में जीत व एक मैच ड्रा खेलकर रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी ने 4.5 अंक अर्जित कर ओपेन वर्ग के उपविजेता बने।

वहीं 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता मे जूनियर खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से चौकाते हुए प्रथम छः स्थान मे तीन पर कब्जा किया।

ओपेन वर्ग के विजयी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंजाब सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर रिन्यूबल ऊर्जा माननीय अमन अरोड़ा और मुख्य अतिथि एडीएम फाइनेंस विनित सिंह विशिष्ट अतिथि एसडीएम सहजनवा शिवम सिंह, कनक हरि अग्रवाल जिला शतरंज संघ उपाध्यक्ष ने विजेताओं को शील्ड, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जिला शतरंज संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि रैपिड आधार पर 20+5 सेकेण्ड इंक्रीमेंट पर खेले गए इस प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग में 4 अंक बनाकर सात वर्षीय अनरेटेड खिलाड़ी आर्यांश ने रेटेड आर्यन सरन को हराकर चौथा स्थान हासिल किया।

वहीं चार अंक बनाकर संजय सिंह पांचवें, 3.5 अंक मोहित चांदवानी छठवें, अमितेश आनंद सातवें, तीन अंक बनाकर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी आठवें, अपूर्व कुमार नौवे और आर्यन दसवें स्थान पर रहे। 

वहीं कैटेगरी पुरस्कार में अंडर 7 आयु वर्ग में अयांश सिंह पहले, सौरभ शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।

अंडर 9 आयु वर्ग में रेटेड खिलाड़ी सोहम मित्तल पहले और दीपांजली श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर 11 आयु वर्ग में पहला स्थान प्रगति को मिला।

वहीं दूसरा स्थान श्रेयांश श्रीवास्तव ने अपने नाम किया। अंडर 14 आयु वर्ग में पहला स्थान आर्यन सरन और दूसरा स्थान लक्ष्मी नारायण केडिया को मिला।

वहीं बेस्ट गर्ल्स का खिताब दो अंक बनाकर सान्वी सिंह, 1.5 अंक बनाकर तुषिता तेजस्वी और 1.5 बनाकर दीपाक्षा द्विवेदी ने अपने नाम किया। 

प्रतियोगिता में चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव रहे। आर्बीटर की भूमिका में अमितेश आनंद,मंजीत रहे।

मंच संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया।

इस मौके पर डॉ सौरभ पांडे, डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुरेश सिंह, राहुल द्विवेदी, वैभव जायसवाल, एस.एस. एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका रंजना श्रीवास्तव, लोक गायिका हिना मौर्या, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ एहसान अहमद, डॉ शोभित श्रीवास्तव, महेश शुक्ला झाड़ू बाबा, अमन जायसवाल, उमेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेश शुक्ला, सागर श्रीवास्तव, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्र गौरव फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों आगुन्तको और खिलाड़ियों का ट्रस्ट के सभी सदस्यों कर्नल राम कुँवर लाल श्रीवास्तव, कृष्ण कुँवर लाल श्रीवास्तव, शिव कुमार श्रीवास्तव और रीना रानी श्रीवास्तव के तरफ से स्वागत किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
105

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025