अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी - यादव

यादव समाज के युवा नेता बलराम ने निर्दलीय के रूप में ठोकी ताल।

समर्थन में उतरा सर्व समाज का जनसैलाब।

अजीतगढ़, जयपुर, राजस्थान।

कांग्रेस के युवा नेता एवं खटकड़ के पूर्व सरपंच बलराम यादव श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोमवार को पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में सर्व समाज की बैठक कर अपने लिए विधानसभा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के लिए जनता से राय मशवरा लिया, जिस पर बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने बलराम यादव के लिए हामी भरी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने का समर्थन दिया। इस मौके पर श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी समाजों के वरिष्ठ जन मौजूद थे। 

    सर्व समाज की इस बैठक में बड़ी संख्या में युवा एवं बुजुर्गों की भीड़ मौजूद रही। जन सैलाब ने हाथ उठाकर बलराम यादव के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने का अपना समर्थन दिया।

  वहीं बलराम यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे हैं तथा श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए मजबूती के साथ दावेदारी कर स्थानीय, जिला, प्रदेश तथा दिल्ली तक अपनी भरपूर ताकत तथा आलाकमान तक से कई दौर की वार्ता की। प्रदेश, जिला, पदाधिकारियों से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाई तथा अपने द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा रखा। साथ ही टिकट की दावेदारी जताते हुए बोला था कि वह यह सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी की झोली में डालेंगे। 

कांग्रेस ने युवा नेतृत्व को किया नजरअंदाज।

   बलराम यादव ने जिला, प्रदेश सहित केंद्रीय नेताओं से अपनी दावेदारी के साथ ही किए गए कार्यों की विस्तृत तथ्यात्मक जानकारी आलाकमान को पेश की थी और अपने द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया था। इन सब के बावजूद पार्टी ने युवा नेतृत्व को नजरअंदाज किया तथा पारिवारिक एवं परंपरागत परिपाटी को अपनाते हुए बुजुर्ग विधायक को टिकट दिया, जबकि वर्तमान विधायक ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का सार्वजनिक मंच से ऐलान किया था। बावजूद इसके उन्हें टिकट दिया गया। इस पर क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त हुआ और वह मुझे अनुरोध करते हुए चुनावी मैदान में आने का आग्रह किया।

 बलराम यादव बोले-अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी। बावजूद इसके वे जनता के साथ हैं तथा उनका चुनाव वे नहीं लड़कर जनता लड़ रही है।

कांग्रेस व भाजपा नेता भी आए बलराम यादव के साथ।

कांग्रेस व भाजपा से टिकट मांग रहे नेताओं ने भी उन्हें टिकट नहीं मिलने पर बलराम यादव के खेमे में आ गए। उमड़े इस जनसैलाब में कांग्रेस व भाजपा से नाराज कई पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही। वहीं जनसभा में कुछ वर्तमान सरपंच, कुछ पूर्व सरपंच तथा पूर्व प्रधानों ने भी बलराम यादव को अपना समर्थन देते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोकने की हामी भरते हुए समर्थन दिया है। जनसभा में वर्तमान तथा पूर्व सरपंचों एवं प्रधानों की भी मौजूदगी रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025