जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में आबादी के अनुसार टिकट दिए जाने की मांग को लेकर कुरैशी समाज ने कांग्रेस से समाज के योग्य लोगों को टिकट देने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के आला नेताओं को पत्र भी लिखा है। अल कुरैश फाउंडेशन (रजि.) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन को पत्र लिखकर समाज को टिकट दिए जाने की मांग की है। कुरैशी ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि यदि टिकट वितरण में योग्य व्यक्तियों की अनदेखी की गई तो उसे वर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग्य को टिकट मिलने पर समाज का हित करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करवाकर वोट की शक्ति का अहसास कराएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025