देश के अन्नदाता की कमर तोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया हैं - पी एल पुनिया

उक्त विचार पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम कुर्सी,गोपालपुर,रींवासींवा में आयोजित ग्राम्य चौपालों में व्यक्त किये।

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

देश की मोदी सरकार की किसान,खेत,मजदूर विरोधी नीतियों के चलते वह आत्महत्या को मजबूर हो गया हैं पहली बार खेती पर टैक्स लगाकर इस देश के अन्नदाता की कमर तोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया हैं। देश के अन्नदाता की आय दुगुनी करने का वादा करके उसके कंधो पर कर्ज का बोझ लाद दिया हैं। तीन काले कानूनों की वापसी को लेकर 378 दिन तक चले देश के सबसे लंबे गांधीवादी किसान आन्दोलनकारियों को भाजपा नेताओं,आतंकवादी,नक्सलवादी, अलगाववादी की संज्ञा देकर दिखा दिया हैं कि किसान के प्रति हमदर्दी उनका सिर्फ दिखावा हैं, किसान अपनी उपेक्षा भाजपा की वादा खिलाफी का बदला 2024 के आम चुनाव में वोट से लेकर उन्हें अर्श से फर्श पर ला देगा।

उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम कुर्सी, गोपालपुर, रींवासींवा में आयोजित ग्राम्य चौपालों में व्यक्त किये जिनकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आमिर अयूब किदवई ने तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी मो. शफी आजाद ने किया।

पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बता दिया था कि वह किसान विरोधी हैं जब 2014 में आदेश देकर इस सरकार ने धान और गेहूं पर 150 का बोनस बंद कर दिया था और किसानों की जमीन हड़पने के लिये तीन काले कानून लेकर आये थे जिनकी वापसी के लिये इस देश के अन्नदाता ने 378 दिनों तक आंदोलन चलाया था जिसमें 750 किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था लेकिन भाजपा के किसी नेता ने किसानों की शहीदी पर आसूं तक नही बहाया और किसानों को समर्थन मूल्य की गारण्टी नही दी। आजादी के बाद भाजपा की पहली किसान विरोधी सरकार ने खेती पर टैक्स, जी.एस.टी. लगाने का कार्य किया हैं। देश की मोदी सरकार ने ट्रैक्टर खेती उपकरणों पर 12 प्रतिशत ट्रैक्टर के टायर एवं अन्य पुर्जों पर 18 प्रतिशत खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाओं पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाकर अपने किसान विरोधी होने का सत्यापन कर दिया हैं।

पुनिया ने कहा कि 2006-07 से 2013-2014 की बीच जब यू.पी.ए. की सरकार थी तो समर्थन मूल्य में 205 प्रतिशत तक वृद्धि की गयी थी लेकिन देश की मोदी सरकार ने साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि लागत के 50 प्रतिशत के ऊपर समर्थन मूल्य नही दिया जा सकता हैं क्योंकि इससे बाजार का भाव खराब हो जायेंगा। 2016 में भाजपा सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आयी, यह योजना निजी कम्पनी लूट बनकर रही गयी थी जिसे निजी कम्पनियों ने अब तक करोड-करोड़ रूपये कमाऐं हैं गुजरात सहित 6 प्रदेशों ने इस योजना को बंद कर दिया हैं देश की मोदी सरकार ने यूरिया खाद की 50 किलो की खाद की बोरी से 5 किलों की कटौती कर साबित कर दिया हैं कि उसे किसान की मजबूरियों जरूरतों से कोई लेना देना नही जिस भाजपा सरकार में सैकड़ो किसान शहीद हुए हो, प्रधानमंत्री फसल योजना में किसान लुटा हो जिस सरकार ने यूरिया खाद की बोरी से 5 किलों खाद की चोरी की हो, खेती पर टैक्स लगाया हो समर्थन मूल्य पर शपथ पत्र दिया हो वह इस देश के अन्नदाता के वोट का अधिकार खो चुकी हैं अब आप को अपनी अपने परिवार, किसानों की खुशहाली के लिये एक बार फिर पंजे के निशान के बटन को दबाकर इस जालिम, अहंकारी सरकार के विदाई करके कांग्रेस सरकार को लाना होगा।

विकास खण्ड निन्दूरा में आयोजित चौपालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष आमिर अयूब किदवई, मो. शफी आजाद, भीखाराम गौतम, राजेश वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, अनूप यादव, महावीर गौतम, अब्दुल हसन प्रधान सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
66

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025