Tranding

अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण कर जानी न्यायालय की कार्यप्रणाली।

बच्चों के उत्साह से अभिभूत हुए व्यवहार न्यायाधीश कहा भारत का भविष्य उज्ज्वल।

पवन नाहर

थांदला, झबुआ, मध्यप्रदेश।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान लखनलाल गर्ग के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति एवं सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज थांदला न्यायालय परिसर पर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग - 1 सचिन कुमार जाधव एवं व्यवहार न्यायाधीश प्रमिला राय वर्ग - 2 के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने व उसे बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने न्यायालय परिसर में आम, जाम, जामुन, कटहल, नीम, अशोक आदि के फल व छायादार पौधें रोपें वही स्कूल मैनेजमेंट द्वारा पौधों को सुरक्षा प्रदान करने की पहल करते हुए न्यायालय के अधिवक्ताओं के नाम पर एक एक पौधा सहेजने के उद्देश्य से उनके नाम के ट्रिगार्ड भी लगवाए गए।

व्यवहार न्यायाधीश ने बच्चों को बताई न्यायालय प्रक्रिया।

इस दौरान अणु पब्लिक के सीनियर छात्र छात्राओं को न्यायालय का निरीक्षण करवाया गया वही व्यवहार न्यायाधीश ने सभी बच्चों को न्यायालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए उन्हें जज के बैठने से लेकर मुल्जिम पर अभियोग चलाने पक्षकार व विपक्ष के खड़े रहने की जगह तथा कैदी को जब न्यायालय लाया जाता है तब उसके लिए बनाई गई अस्थायी जेल आदि समस्त प्रकार की जानकारी दी इस दौरान बच्चों ने भी न्यायाधीश महोदय से अनेक प्रकार के प्रश्न भी किये जिसका न्यायाधीश द्वारा उचित समाधान देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया व्यवहार न्यायाधीश द्वय बच्चों द्वारा न्यायालय की कार्यप्रणाली जानने की उत्सुकता व उनके प्रश्न पूछने की शैली से काफी प्रभावित होकर स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद देकर बोलें भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

इस दौरान रेंजर ऑफिसर डी.के. मौर्य, समाजसेवी प्रदीप गादिया, पवन नाहर, लोक अभियोजक ओ.पी. राय व वर्षा जैन, अधिवक्ता जितेंद्र जैन, व्यंकटेशराय अरोड़ा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विरेंद्र बाबेल, मो. सलिम खान, अरूण गादिया, तुषार भट्ट, सलीम शेरानी, नन्दकिशोर शर्मा, सलीम कादरी, मनोज चौहान, कविता बोथरा, निसार शेरानी, श्रीमंत अरोड़ा, नीलेश जैन, चुन्नीलाल अमलियार, प्रकाश गणावा, धर्मेंद्र देवल सहित न्यायालय परिसर स्टॉफ व संस्था प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर, संजय सर, मीना भट्ट, जोयल भूरिया, विवेक सर आदि स्कूल स्टॉफ भी उपस्थित था।

अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सुंदर आयोजन के लिए व न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश द्वय द्वारा न्यायिक कार्यप्रणाली बताने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
66

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025