शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
पंजाब पुलिस ने मटियारियां पुलिस के सहयोग से शेरपुर बंगाली कॉलोनी का रहने वाला हत्यारोपी पति,निताई कुमार हवलदर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि शेरपुर बंगाली कॉलोनी निवासी,गोकुल हवलदर का पुत्र निताई कुमार हवलदर अपनी बहन की ननद को प्रेम जाल में फंसाकर पंजाब भगा ले गया,उसे वहां शादी कर ली। शिमलापुरी थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ रहकर काम करने लगा,इस दौरान उसके साथ करीब 10 महीने गुजारा, इसके बाद दिनों में किसी कारणवशअनबन हो गया,जिससे पत्नी की हत्या कर घर भाग आया। मटियारी थानाअध्यक्ष, अमित कुमार ने संवाददाता को बताया कि पंजाब के शिमलापुरी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर वहां से फरार होने का प्राथमिकी दर्ज हुई थी,इसी कांड में हत्या आरोपी पति को पंजाब पुलिस ढूंढ रही थी,इसी बीच पंजाब पुलिस ने जिला में आकर मटीरिया थानाअध्यक्ष से संपर्क कर उसके घर का पता लगाकर छापेमारी करके हत्या आरोपी पति को उसके गांव से गिरफ्तार कर पंजाब पुलिसअपने साथ पंजाब ले गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025