शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
एएसआई मीना कुमारी ने सास बहू का झगड़ा निपटाने के क्रम में,तिरपाल पर बैठे कुछ लोग बंद कमरे में रिश्वत का रुपया देते हुए इसका वीडियो वायरल कर दिया।₹300 लेकर गिनते हुए मीना कुमारी ने रुपया फेंकते हुए कहा कि इतना में मामला नहीं निपटेगा कम से कम ढाई हजार रुपया दिया जाए,उसी समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पुलिस इस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को ट्रॉल कर रही है।जिला पुलिस कप्तान,डी अमरकेश इस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है, उन्होंने नरकटियागंज के सदर एसडीपीओ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश निर्गत किया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025