शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
थाना क्षेत्र के परसा डूमरिया वार्ड नंबर 6 निवासी,एकबाल देवान का पुत्र,फिरोजआलमअपने घर से मैनाटांड़ जाने के क्रम में, गोपालपुर थाना के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से जबरदस्त चोट आने के कारण बुरी तरह घायल हो गया,जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। संवाददाता को इस बात की जानकारी समाजसेवी,सचिन सिंह ने दी है, उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मुझे मिलते ही मैं ने परिवारजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली,मौत से र्ममाहित पीड़ितजनों से मिले,साथ ही उन्हें सांत्वना दिया,और कहा कि
पीड़ित परिजनों को मैं हरसंभव मदद करूंगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025