शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बैरिया थाना क्षेत्र केअंतर्गत एक गांव से ट्यूशन पढ़ने गई एक किशोरी काअपहरण कर लिया गया है।पीड़िता के मां ने 10 दिन बाद थाने मेंआवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपहरण गांव के ही एक युवक टिंकू कुमार पर लगाया गया है। प्राथमिकी केअनुसार पीड़ित्ता की मां ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त के शाम उनकी बड़ी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी,इसी दौरान सुनसान रास्ते में टिंकू कुमार आया,और लड़की को जबरन बाइक पर बैठकर भाग ले गया।पीड़िता की छोटी बहन ने इस घटना को देखा और घर पहुंच कर मां को इसकी जानकारी दी। पीड़िता के पिता धनीलाल चौधरी और मां तारा देवी ने लड़की की मां कोआश्वासन दिया के लड़की को वापस कर दिया जाएगा, लेकिनअगले दिन तक भी किशोरी नहीं लौटी।पीड़िता के परिजन दोबाराअपहरणकर्ता टिंकू के घर गई,और लड़की के बारे में पूछा,इस बार परिजनों ने उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया,इसके बाद लगातार तलाश और दबाव बनाने के बावजूद जब किशोरी का कोई पता नहीं चला तब मजबूरन 22 अगस्त को बैरिया थाने मेंआवेदन दिया,पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी है।
थानाअध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है,साथ ही आरोपी को पकड़ने के छापेमारी तेज कर दी गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025