शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया नगर पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी,पियूष रंजन को ₹1लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी, मुरादअनवर की शिकायत पर हुई है। मुराद की मां प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के लाभ ले रही थी। इसी योजना में10 लाख की सब्सिडी जारी करने का बदले,पियूष रंजन ने रिश्वत की मांग की थी। योजना की राशि 25 लाख है, जिसमें से 10 लाख की सब्सिडी सरकार देती है। पीयूष रंजन महिला से 10 लाख का 10% रिश्वत के तौर पर मांग रहा था।10 लाख की राशि महिला के खाते में आ गई थी,मत्स्य पदाधिकारी महिला और उसके बेटे को धमकी दे रहा था कि अगर 10% कमीशन नहीं दिया तो कागजों में हेरफेर करके तुम्हारी शिकायत करके तुमको फंसा देंगे। शिकायतकर्ता मुरादअनवर ने निगरानी विभाग पटना में रिश्वत मांगने की शिकायत की शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने जांच की गहराई से जांच करने पर मामला सही पाया गया इसके बाद एक ढाबा टीम।टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से निगरानी टीम ने जाल बिछाया,इस दौरानअधिकारी को एक लाख रिश्वत लेते ही रंगे हाथ दबोच लिया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025