Tranding

एक हफ्ते से पुलिया में फंसा मरा हुआ जानवर, नगर पंचायत बेखबर

चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह से होकर कटहरा माइनर में चौक ओबरी मार्ग पर नहर पर बने पुलिया के नीचे एक सप्ताह से मरा हुआ सुअर दुर्गंध दे रहा है ।जिसके चलते वार्ड में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है लेकिन सूचना देने के बावजूद भी नगर निकाय अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है जिसे लेकर वार्ड के दर्जनों लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग किया है।

गुरु गोरक्षनाथ नगर निवासी दयाशंकर जायसवाल, ईश्वर जायसवाल, सुनील जायसवाल, इस्लाम अली, हाविवउल्लाह, अखिलेश यादव आदि लोगों ने बताया कि विगत सात दिनों से नहर में बहकर आया हुआ मरा सुअर दुर्गंध दे रहा है।नगर पंचायत को अनेक बार मौखिक सूचना भी दे दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वार्ड के लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियां वैसे ही अपना पैर पसारी हुई हैं दूसरे पुलिया के नीचे जानवर के फंसने के कारण आस पास के घरों के लोगों का रहना हराम हो गया है ।लोगों का कहना है कि दुर्गंध के कारण इस मार्ग से होकर लोगों का आना जाना भी दुर्भर हो गया है लेकिन निकाय कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं थी।

Karunakar Ram Tripathi
3

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025