शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो में एक नाबालिग लड़के को मोटरसाइकिल चोरी केआरोप में बेरहमी से पीटा जा रहा है।
पिटाई करने वालों में गांव के मुखिया पति,मुन्ना साह, उनका भाई और वार्ड सदस्य पति,औरंगजेबआलम के शामिल होने की बात सामने आ रही है।यह पूरा दृश्य किसी तालिबानी सजा जैसा प्रतीत हो रहा है,जिसे सोशल मीडिया पर लोगआक्रोश के साथ साझा कर रहे हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन से इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी।वहीं पुरूषोत्तमपुर थाना आध्यक्ष,सुधा कुमारी ने तत्काल इस वायरल विडियो पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही कर रही है। विश्वसनीय सूत्रों से संवाददाता को पता चला है की मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, शेष लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025