शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
चनपटिया के टिकुलिया स्थित तो मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मियों ने ग्राहकों से रन का 5.97 रुपया वसूल कर कंपनी में नहीं जमा कराया है ठगी के इस मामले में कंपनी के डिवीजनल मैनेजर बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा वार्ड नंबर 8 खाजे जहानपुर निवासी,प्रणय कुमार सिन्हा ने चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष, प्रभाकर पाठक ने संवाददाता को बताया कि प्रणय कुमार सिन्हा की शिकायत पर पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र केआमोददेइ निवासी, संजय कुमार ठाकुर,पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी,मनीष कुमार व चौतरवा थाना क्षेत्र के सिकटोर हरपुर निवासी, अनीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025