शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश पर नव पदस्थापित जिला परिवहन पदाधिकारी,रितु रानी ने परिवहन विभाग अधिकारियों के साथ मिलकर नगर के राज देवी समय दादी दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने राजड्योढी परिसर मेंआधे दर्जन ओवरलोडिंग ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली गाड़ियों को पकड़ा, अवैध ढंग से राजड्योढ़ी में
लग गया ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के क्रम में गाड़ी का चालक फरार हो गया इससे हड़कंप मच गया, इसके बाद दो जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी ने इन लोगों से डेढ़ लाख रुपया जुर्माना का चलान काटा गया।ओवरलोडिंग के खिलाफ गाड़ियों की धर पकड़ निरंतर जारी रहेगी,किसी भी सूरत में ओवरलोडिंग गाड़ियों की परिचालन नहीं होने दी जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी,रितु रानी ने संवाददाता को बताया कि यह अभियान जिला पदाधिकारी के आदेश परआगे भी चलता रहेगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025