शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बड़ा रमना अनाथालय स्थित AIMIM पार्टी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम काआयोजन किया गया।इस मौके पर AIMIM नेता नबीउल हक़ को फूल-मालाओं औरअंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
समारोह कीअध्यक्षता,डॉ. शाहनवाज ने की।डॉक्टर शाहनवाज ने बताया कि वे भीमआर्मी,आज़ाद समाज पार्टी,में प्रदेश महासचिव के पद से इस्तीफा देकर अब AIMIM से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं ज़िंदगी भर AIMIM के साथ रहूंगा।मैं पश्चिमी चंपारण बेतिया से विधायक उम्मीदवार दावेदार रहूंगा।जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि AIMIM हमेशा हक़,इंसाफ की लड़ाई लड़ती रही है,साथ ही मुसलमानों व दलितों को न्याय दिलाने तक लड़ती रहेगी।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025