नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जीवन समर्पित करने वाले ज्योति बाबा विश्वरत्न सम्मान से सम्मानित।
हफीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
पिछले 35 वर्षों से नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चलाने वाले, 6 हजार से ज्यादा जन जागरूकता जन चेतना के कार्यक्रम कर चुके,अब तक तीन करोड़ बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प कराने वाले,अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख,एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी,सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक योग गुरू ज्योति बाबा को हार्मनी इंडियन अवार्ड काउंसिल के तत्वाधान में अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित 100 समाजसेवियों,वैज्ञानिक,स्पिरिचुअल लीडर,डॉक्टर, इंजीनियर,एजुकेशनिस्ट,आर्टिस्ट, दिव्यांगजन,वकीलों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वरत्न सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। फिल्म एक्ट्रेस कोमल शर्मा ने ज्योति बाबा द्वारा 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को अचीव करने के लिए ड्रग्स फ्री इंडिया कैंपेन चलाने में अपना तन मन धन से सहयोग देने की घोषणा की।
यह विश्वरत्न सम्मान नशा मुक्ति सेनानियों, समाजसेवियों को समर्पित करते हुए योग गुरू ज्योति बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते हैं जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है योग गुरू ज्योति बाबा को विश्वरत्न सम्मान 2025 मिलने पर देश के सभी नशा मुक्ति सेनानियों के साथ खुशियां व्यक्त करने वालों में प्रमुख डॉक्टर अतुल कुमार मिश्रा अध्यक्ष राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ,डॉक्टर धर्मेंद्र यादव राष्ट्रीय संयोजक सोसाइटी योग ज्योति इंडिया,दिल्ली प्रदेश संयोजक प्रदीप बिश्नोई, प्रदेश संयोजिका उत्तर प्रदेश डॉक्टर सुलोचना दीक्षित,राष्ट्रीय सचिव गीता,नवीन गुप्ता,विकास गौड एडवोकेट, रोहित कुमार, चेतना गुप्ता एडवोकेट इत्यादि शामिल थी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025