हफीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
कविताओं के रचयिता राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 139वीं जयंती गहोई वैश्य कल्याण समिति कानपुर के तत्वावधान में ३ अगस्त को तुलसी उपवन में बड़े हर्षों उल्लहास के साथ साथ बनायी गई ।गहोई वैश्य कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी और समाज के अन्य बंधुओं ने आकर उनको माला और पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया । संस्था के महामंत्री माणिक चंद लोहिया ने उनकी कुछ कविता सुनाकर उनको याद किया। अध्यक्ष गुलाब चंद्र नगरिया ने उनकी कविताओं के द्वारा समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संस्था के संयोजक किशन चंद्र निगोतिया, उपाध्यक्ष मुरारी लाल गहोई, बलराम गेड़ा, प्रशांत दमेले, कोषाध्यक्ष पी॰एन॰कटारे, संयुक्त मंत्री राजेंद्र घूरा, संजय सुहाने, मोहन नगरिया, विधि मंत्री संजय बरसाइयाँ, संगठन मंत्री दीपक डेंगरे, संजय चाउदा, कार्यकारिणी सदस्य में मयंक गहोई, श्रीमोहन बहरे, अनूप नौगरिया, राजकुमार तर्सोलिया, गोविंद खर्या, राम कुमार सेठ, रवींद्र बिल्लैया, सौरभ गेड़ा, महेश बरसाईयाँ, एच॰एस॰ रेज़ा, नरेश खंताल आदि मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025