Tranding

कांग्रेस ने लिया न्याय पथ का संकल्प बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करने का संकल्प।

वोटर लिस्ट फस्ट योजना के तहत मतदाता सूची निरीक्षण की शुरुआत।

गढ्ढेदार सड़कें,जर्जर स्कूल, आरटीई के तहत दाखिला के लिए संघर्ष की घोषणा।

हफीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में महानगर स्तरीय संगठन सृजन बैठक में सभी पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के शताब्दी वर्ष और सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष में न्याय पथ का संकल्प लिया।

साथ ही हर बूथ पे दो बीएलए नियुक्ति और वोटर लिस्ट फस्ट योजना के तहत मतदाता सूची का निरीक्षण एवं नए वोटरों को जोड़ने व सुधारण के कार्य की भी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम को भी भव्य और विशाल रूप देने और आयोजित करने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गईं।बूथ संरचना में पिछड़े,दलित व अल्पसंख्यक समाज को प्राथमिकता दी जाने की बात भी कही गई।साथ ही कानपुर की टूटी गढ्ढे दार सड़कों,जर्जर स्कूल, आरटीई के तहत दाखिला के मुद्दे पर संघर्ष की भी घोषणा की गई।धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्रा और संचालन उपाध्यक्ष रितेश यादव ने किया।काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे!महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक के आजाद भारत का इतिहास कांग्रेसजनों ने अपने लहू व कुर्बानी से लिखा है।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पारम्परिक कार्यक्रमों को भव्यता से आयोजित करने के लिए अभी से जुटना होगा।14 अगस्त की रात 12 बजे चौक में झंडा रोहण और 15 अगस्त को शोभायात्रा और जनसभा की एतिहासिक प्रथा को और बेहतर तरीके से बढ़ाना है।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ही परम्पराओं का निर्वहन करती है।बैठक में महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,उपाध्यक्ष सैमुअल लकी सिंह,शबनम आदिल,इखलाख अहमद डेविड,पदम मोहन मिश्रा,आनंद शुक्ला,तौसीफ खान,अजय प्रकाश तिवारी,राज कुमार यादव,जावेद उस्मानी,मो शाकिर,राकेश साहू,रमाकांत मिश्रा,अरविंद त्रिवेदी हीरु,बैतूल खान मेवाती,जियाउर रहमान अंसारी,हाजी अफजाल,संदीप निषाद,हाजी कौसर,मुकेश वाल्मीकि,उपेन्द्र यादव,धर्मेंद्र चौहान,अब्दुल जब्बार,राम जी दुबे,हाजी जलील,विवेक पाल,विनय जायसवाल,मुकेश कन्नौजिया,सजल तिवारी,शांतनु दीक्षित,अमरनाथ वाल्मीकि,विनोद अवस्थी,शकील मंसूरी आदि थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
3

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025