चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश
मिठौरा विकास खण्ड के नाथनगर गांव के लोगों ने रविवार को गांव में बेलभरिया के तरफ से मोटरसाइकिल पर लेकर आ रहे दो बोरी अनाज को पकड़ लिया और घंटों गांव में जमे रहे लेकिन देर शाम तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे गांव के दर्जनों लोग प्रधान की अगुवाई में मोटरसाइकिल पर लदा राशन व युवक को चौक पुलिस को सौंप दिया ।
रविवार को दोपहर बाद नाथनगर गांव के सन्नी दूबे, अरशद खान,कन्हैया,राहुल,सहित सैकड़ों लोग गांव के पूरब स्थित श्रीवास्तव के घर के पास गांव के ही एक युवक सोनू कुमार को बेलभरिया गांव के तरफ से आता देख उसकी मोटरसाइकिल रोक लिए ।और वीडियो बनाते हुए पूछने लगे कि किसका राशन लेकर आ रहे हो ।युवक ने घबड़ाते हुए राशन को कोटेदार का बताते हुए गलती की माफी मांगने लगा ।ग्रामीण घटना की जानकारी तत्काल पीआरबी, सप्लाई इंस्पेक्टर, एवं उपजिलाधिकारी को दिया ।लेकिन मौके पर देर शाम जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्राम प्रधान निसार अहमद की अगुवाई में मोटरसाइकिल व आरोपित युवक को पुलिस को चौक थाने में सौंप दिया ।इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025