ज्योति रंजन मिश्रा
राउरकेला, सुंदरगढ, उड़ीसा
बिसरा चौक से बंडामुंडा जाने वाली सड़क बिसरा का लाइफ लाइन एक ही रोड है! क्योंकि वहाँ केवल एक ही सड़क होने के कारण हर कोई इस सड़क पर निर्भर रहता है!
इस सड़क पर हमेशा समस्या बनी रहती है, यहां से रोजाना स्कूल बस, एंबुलेंस आदि का काफी आवागमन होता है!
प्लांट के कर्मचारियों को इसी सड़क से यात्रा करनी पड़ती है!
बारिश के दिनों में यह गड्ढा पानी से भर जाता है, पानी भरने के कारण रोड और ख़राब होती जारहीथी रात के समय गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, खतरा और बढ़ जाता है।
इस सड़क की मरम्मत के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए गए हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग करते हुए आ रहे है!
नगर परिषद और स्थानीय लोगों के सहयोग से आज मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि इस बरसात के मौसम में किसी को कोई खतरा न हो।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025