कानपुर- मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस संबंध में आज मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर के चेयरमैन यशराज साइलस ने प्रेस वार्ता कर अपनी बहन मीसा साइलेस द्वारा उनपर लगाये गये आरोपी का खंडन किया तो वहीं उन्होंने अपनी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा साइलेस कुछ भूमाफियाओं से मिलकर स्कूल की जमीन बेचना चाहती हैं जिसका प्रमाण उनके पास सुरक्षित है,उन्होंने बताया कि उनकी बहन जो पूर्व में संस्था की सचिव पद पर कार्यरत थी उनको संस्था ने सचिव के पद से पद मुक्त कर दिया है उन्होंने पूर्व सचिव पर गबन के साथ रंगदारी का आरोप लगाते हुए कहा मीसा साइलेस स्कूल प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगा कर स्कूल पर दबाव बना रही है कि स्कूल प्रशासन मामला सेटल करने के लिए उनको 25 करोड रुपए दे जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना नौबस्ता में की गई थी जिस पर नौबस्ता थाने पर मीसा साइलेस पर मुकदमा अपराध संख्या 795/22 दर्ज है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है परंतु मीसा साइलेस अनर्गल आरोप लगा कर स्कूल को बदनाम करना चाहती हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025