महराजगंज, उत्तर प्रदेश
महराजगंज जनपद के समस्त थानों में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। आज समाधान दिवस पर डीआईजी गोरखपुर एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना श्यामदेउरवा में फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर महोदय के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलो मे समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । डीआईजी गोरखपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पडे तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025