Tranding

यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, ये उपचुनाव NDA और इंडिया गठबंधन के लिए अहम,NDA के सामने अपनी 5 सीटों को बचाना चुनौती है, 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, मिल्कीपुर,करहल,सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव, कुंदरकी,गाजियाबाद,फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, मझवां,कटेहरी,खैर और मीरापुर सीट पर होना है उपचुनाव, कन्नौज से अखिलेश के जीतने के बाद करहल सीट खाली, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद के जीतने से मिल्कीपुर सीट खाली, इरफान सोलंकी को सजा होने से सीसामऊ सीट पर उपचुनाव, अतुल गर्ग के सांसद बनने से गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव, जियाउर्रहमान के सांसद बनने से कुंदरकी विधानसभा सीट खाली, फूलपुर से BJP के प्रवीण पटेल सांसद बने, वहां होगा उपचुनाव, मझवां MLA रहे विनोद बिंद अब भदोही से बीजेपी सांसद हैं, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव, लालजी वर्मा के सांसद बनने से कटेहरी सीट पर उपचुनाव,सपा से लालजी वर्मा अंबेडकरनगर से सांसद चुने गए हैं,अनूप वाल्मीकि बीजेपी से हाथरस के सांसद चुने गए हैं, अलीगढ़ की खैर सीट से MLA थे अनूप, खैर में भी उपचुनाव, बिजनौर से चंदन चौहान आरएलडी के सांसद चुने गए हैं, चंदन के सांसद बनने से मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव होना है.

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025