*अमित कुमार त्रिवेदी*
*कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
वार्ड 57 के बूथ अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी ने निर्जला एकादशी व चैत्र के चौथे मंगलवार पर एसबीआई बैंक सी ब्लॉक के पास शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी कार्यक्रम में रहे शामिल
*कानपुर:* निर्जला एकादशी व चैत्र के चौथे मंगल पर 18 जून को भारतीय जनता पार्टी वार्ड 57 के वार्ड अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी ने एस.बी.आई बैंक सी ब्लॉक पनकी के पास आमजन की सेवार्थ निशुल्क मिल्क रोज व शरबत वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 11:00 बजे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने राहगीरो को शरबत पिलाकर किया। कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चला इस दौरान 2000 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया।अभिनव त्रिवेदी ने कहा कि गर्मी के मौसम मे और एकादशी के दिन राह चलते को मीठा पानी पिलाने की रीति वर्षों से चल रही है । इसी के निमित्त वितरण किया गया है। जहां तेज गर्मी मे राहगीरों क़ो ठंडे शरबत से राहत की सांस मिली और ऐसे आयोजनो के करने को लोंगो को सीख मिली लोगों ने प्रशंसा की ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड 57 पार्षद आरती त्रिपाठी, वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित उपाध्याय, नारामऊ मंडल प्रभारी चंद्रमणि चौबे जी, विनोद शुक्ला, के के तिवारी, अश्वनी पाल, रोहित दुबे, कुशाग्र कोहली, मनी निषाद और कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी डी के मेडिकल स्टोर के मालिक दीपक त्रिपाठी और छोटे बड़े भाइयों ने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025