इस्तीफा दे रेलमंत्री:कॉंग्रेस
विनोद विरोधी
गया, बिहार।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला में मालगाड़ी ने कंचनज़ंगा एक्सप्रेस ट्रेन को जोरदार टक्कर मारने से अभी तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत एवं 200 से ज्यादा के घायल होने की घटना पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री से इस्तीफा की मांग बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने की है उन्होने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में अभी बालासोर रेल दुर्घटना के एक वर्ष बाद रेलगाड़ी की टक्कर जैसी दूसरी घटना होने से इनकी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बातें हवा-हवाई सिद्ध हो रही है।उन्होनें कहा कि देश के आमजन के लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेल को आज बैलगाड़ी बनाने वाले मोदी सरकार का ध्यान केवल बन्दे भारत पर है ना कि वर्षो पुरानी/मेल एक्सप्रेस ट्रेन पर।उन्होने कहा कि जब 02 जून 2023 को बालासोर रेल दुर्घटना में 296 लोगों की मौत तथा सैकड़ों घायल हुए थे तथा यह दुर्घटना तीन रेलगाड़ी के टक्कर से हुआ था उस समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह की रेल दुघर्टना रोकने हेतु आमजन को भरपूर भरोसा दिया था, परंतु एक वर्ष बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि आज उसी प्रकार के दुर्घटना की पुनरावृति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होने मृतकों के आश्रितों को दस- दस लाख,घायल को मुफ़्त बेहतर इलाज तथा दो- दो लाख मुआवजा, सभी गाडियों के इंजन में सिग्नल का सुरक्षा कवच चिप्स जो सभी चीजों को पहले इंगित कर देने वालीं मशीन लगाने की मांग सरकार से की है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025