Tranding

अल्पसंख्यक समुदाय का महान पर्व बकरईद पूरे हर्षउल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न।

 शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

अल्पसंख्यक समुदाय का तीन दिवसीय महान पर्व बकरईद पूरे जोशखरोश के साथ हर्ष उल्लास के माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से नमाजअदा करने के बाद समाप्त हुआ l अल्पसंख्यक समुदाय के बूढ़े जवान,बच्चे बच्चियों, नए कपड़ों से सजधज कर ईदगाह और मस्जिद में नजरआए, शहर के विभिन्न मस्जिद, इदगाहो में विभिन्न समय में नमाज अदा की गई,नमाज अदा करने के बाद आपस में एक दूसरों ने ईदगाह,मस्जिद में गले मिलकर,एक दूसरे को पर्व की बधाई दी,एक दूसरे के घरों पर जाकर मीठी सेवाइयों, अनेक व्यंजनों का मजा उठाया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों पर कुर्बानी की रस्मअदा की,कुर्बानी के रसमअदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी की हुई जानवरों के गोस्त को अपने सगे संबंधियों, आस पड़ोस के गरीब,मजबूर वृद्ध,विकलांग लोगों के बीच गोश्त का वितरण नियमानुसार करके,अपने सगे संबंधियों,इष्ट मित्रों,पड़ोड़ियों के बीच विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया l इस मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों, चौकचौराहा पर पुलिस जवानों को मजिस्ट्रेट के देखरेख में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है,पुलिस का गस्ती दल,डायल डायल 112 की गसती पुलिस टीम के अलावा अनेक तरह के पुलिसबल की व्यवस्था की गई थी,ताकि शहर में किसी स्थान से किसी अप्रिय घटना की संभावना नहीं रहे l इस मौके पर शहर के सभी इर्दगाहों मस्जिदों को पूरे तौर पर सजाया गया था,साथ ही इस मौके पर पूरे शहर के चौक चौराहा पर कई तरह के आकर्षण दुकानें सजाई गई थी,बच्चे बच्चियों,लड़कियों के मनोरंजन के लिए झूला,हवाई घोड़ा,जहाज वाला झूला के कई प्रकार के मनोरंजन के साधन वाले गाड़ी लगी हुई थी, जिस पर बच्चे बच्चियों झूला काआनंद ले रही थी l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
89

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025