जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश,मनाया खुशी का जश्म।
बलिया,सलेमपुर की दोनों सीटें समाजवादी खाते में।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश।
देवरिया एवं बलिया जनपद के पांच विधानसभा सीट वाले सलेमपुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर में आखिरकार सपा ने जीत दर्ज कर ली। यहां भाजपा का मिशन हैट्रिक पूरी तरह फेल हो गया और करीब एक दशक बाद सलेमपुर में फिर समाजवादी पार्टी की शानदार जीत से सपा में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई। सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने कांटे की टक्कर में मारी बाजी और 4216 वोट से ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी और तत्कालीन सांसद हरिकेवल प्रसाद कुशवाहा को भी हरा चुके हैं और एक दशक बाद उन्होंने फिर से वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा को हराकर समाजवादी झंडा लहरा दिया है। जीत के बाद सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने अपने इस जीत को जनता की जीत बताया है, उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए जनता के फैसले से उन्हें चुनाव में जीत की सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है, हालाकि काटें की टक्कर में सपा के लिए यह चुनाव काफी मुश्किल लग रहा था क्योंकि कई बार आगे पीछे होते हुए आखिरकार सपा प्रत्याशी ने लगभग चार हजार से बढ़त बनाकर अंत में जीत हासिल किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025