Tranding

नाम छुपा कर किशोरी से की जबरन शादी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

युवक,युवतीयों के द्वारा अपना नाम,धर्म छुपा कर,प्रेम जाल में फंसकर जबरन शादी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।प्रेम मेंअंधा होकर युवक,युवतियां अपने धर्म और समाज,परिवार को छोड़कर, प्रेम जाल में फंसकर एक दूसरे के होने की कसम खाते हैं, साथ ही विवाह के जाल मे फंसकर एक दूसरे के होने की प्रतिज्ञा लेते हैं,मगर कुछ ही दिनों के बाद इनका जो नतीजा सामने आता है,वह बहुत ही दुखद होता है।इसी क्रम में,इस जिले के भी इस मुस्लिम युवक नेअपना नाम छुपा कर एक 17 वर्षीय किशोरी से जबरन शादी करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसे विवाह उपरांत नेपाल ले जाने के क्रम में एसएसबी47 वीं बटालियन के द्वारा पकड़ लिया गया है।पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह किशोरी,जिले के नरकटिया गंज के रहने वाली बताई गई है।आरोपितयुवक,समीरआलम नगर थाना क्षेत्र के किशुनबाग मोहल्ले के निवासी बताया गया है,यह युवक शादीशुदा है, और एक बेटे के बाप है। इस युवक के मोबाइल से बहुत सी लड़कियों का फोटो,बायोडाटा और बातचीत का विवरण निकाला गया है,जिसे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह युवक विभिन्न धर्म के लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का ढोंग रचाता है, विभिन्न कूकृतियों को अंजाम देकर वीडियो बनाकर,वायरल करके किशोरियों को बेचने का काम करता है।एक एनजीओ ने दोनों युवक,यूवतियों को पड़कर उसे पूछताछ की तो लड़की ने वस्तुस्थिति की जानकारी दी।एक एनजीओ के निदेशक,रणजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने इस युवक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट, बाल विवाह,एससी,एसटी एक्ट,अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025