सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि साल के 12 माह में रमज़ान शरीफ़ सबसे खास महीना होता है। पूरे महीने लोग रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत और अन्य नेक काम करते हैं। इस माह में नेकी करने वालों को बहुत अधिक सवाब मिलता है। रोज़ेदार अपनी दिनचर्या में अधिक से अधिक अल्लाह का जिक्र और जकात व अन्य सदका खैरात करें। लोगों को इस माह अपने अंदर के गुस्से को निकाल देना चाहिए। यह एक तरह से प्रशिक्षण का माह होता है। रोज़ा रखकर दूसरे की भूख का अहसास होता है इसलिए तमाम मुसलमानों को चाहिए कि अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए खुशदिली से रोज़ा रखें और अल्लाह के इनाम के हकदार बनें। खूब इबादत करें और इस माह-ए-मुबारक के फैज़ से मालामाल हों।
----------------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025