Tranding

जुलूस ए गरीब नवाज़ में तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के जगह-जगह लगे नारे।

जुलूस ए गरीब नवाज़ में तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के जगह-जगह लगे नारे

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर ,उत्तर प्रदेश।

खानकाहे हुसैनी ज़ेरे एहतिमाम काज़ी ए शहर की सरपरस्ती में खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, मुल्क-सूबे में अमन रहने सभी धर्मों में एकता कायम रहने के नारे के साथ निकाला गया।काज़ी ए शहर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने सफेद कपूत उड़ाकर अमन सभी धर्मों में भाईचारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जुलूस गरीब नवाज़ में शहर काज़ी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, नायब शहर काज़ी कारी सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निज़ामी, पार्षद इशरत अली, सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,महबूब आलम खान, इस्लाम खान आज़ाद, हिंदू धर्म गुरु पंडित राजेश मिश्रा, पादरी मिथलेश सोलोमन, मुफ्ती हनीफ बरकाती, मौलाना गुलाम मुस्तफा, हाफ़िज़ कफील खान, हारुन चिश्ती, मुनीर अहमद दानिश, अनवार खान, रज़ा खान, मुबीन अज़हरी, अदनान खान, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, इरफान हाफ़िज़ शरीफ उवैशी, अशरफी, मोहम्मद रफीक, गुफरान मजीद, अजमत अली चिश्ती, हबीब आलम, सलाउद्दीन, शाह मोहम्मद, मोहम्मद वसीम, ज़ियाउद्दीन, एहसान खान, शारिक वारसी, मोहम्मद निहाल, शाकिब अब्बास, अशरफ अंसारी, जलील खान, मोहम्मद रईस, मोहम्मद अनीस, शाहफेज़ नूरी, माबूद खान, नाज़िम आदि सैकड़ो लोग थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
69

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025