Tranding

शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा।

रथ में विराजमान श्री राम, लक्ष्मण, जानकी की वनवास की झांकी तथा राम दरबार की झांकी अति सराहनीय रही।

 रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

  बेल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश।

कस्बे के परशुराम जानकी शिशु मंदिर, विद्या मंदिर से " श्री राम मंदिर" नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समिति, बिल्थरा रोड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, द्वारा आज बृहस्पतिवार प्रातः 11:00 बजे श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई ।शोभा यात्रा से पहले श्री राम प्रभु जी का विधिवत पूजन ,अर्चन, आरती हुआ। तत्पश्चात शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा बैंड, शहनाई, पर भक्ति धुन के साथ श्री राम जी के जय घोष धुन से पूरा वातावरण भक्ति मय बना रहा।

   शोभा यात्रा शिशु मंदिर से निकलकर चौधरी चरण सिंह तिराहा होते हुए में रोड से मानस मंदिर पहुंचा तथा डाक बंगला के रास्ते मधुबन मार्ग से बस स्टेशन के रास्ते त्रिमुहानी होकर पुनः शिशु मंदिर जाकर समाप्त हो गया। शोभा यात्रा    को सकुशल संपन्न कराने हेतु उभांव थाना प्रभारी डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व में, भीमपुरा थाना प्रभारी अमरजीत यादव नगरा थाना प्रभारी सहित आए हुए अनेक कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखा। शोभा यात्रा में उभांव थाना प्रभारी डी के श्रीवास्तव पूरे जिम्मेदारी से के साथ शोभा यात्रा जुलुश के आगे- आगे चलते हुवे, आने वाले यात्रियों को दिशा, निर्देश देते हुए आगे बढ़ रहे थे । शोभा यात्रा में आकर्षक रथ पर विराजमान श्री राम, जानकी,लक्ष्मण बनवासी तथा दूसरे रथ में ,श्री हनुमान जी के साथ राम दरबार की शोभा विशेष आकर्षक का केंद्र बना रहा । डीजे के धुन पर प्रभु रामजी का जयघोष करते हुवे भक्तगण ,जय श्रीराम, घर- घर अयोध्या घर - घर राम बोलते आगे बढ़ रहे थे 

    शोभा यात्रा मे डाक्टर रामाशंकर सिंह अध्यक्ष,जयप्रकाश गिरी आयोजक,सतीश जी जिला कारवाह ,तुलसीराम जी विभाग प्रचारक, अनुज जी जिला प्रचारक ,पवन वर्मा नगर प्रचारक,ब्रजभूषण उर्फ गोरख मद्धेशिया सामाजिक समरस्ता ,जिला प्रचारक अनुज ,नगर प्रचारक संजय, सह नगर कारवाः विजय, अजय नगर शारीरिक अशोक , आलोक गिरी,दुर्गेश शर्मा,कटवारू मौर्या कंप्यूटर,अक्षयलाल गुप्ता, राजेश ड्राफ्टमैन,जयप्रकाश वैद  हेमंत शुक्ला,अनरुध गुप्ता, गुलाब जी, प्रवीण जी,राजेश जी,सुरेश,संजय सुजीत जी,सर्वजीत,प्रदीप, गुड्डू, अशोक मधु, काफी संख्या में माताएं, बहनें,बच्चे,सम्मानित नागरिक, नगरवासी, कार्यकर्ता, क्षेत्र वासी सहित हजारों की संख्या में रामसेवक भक्त समालित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
115

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025