शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक विकलांग आरटीआई कार्यकर्ता को अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर निर्भर हत्या कर दी है।इसकी सूचना संवाददाता को भी मिली कि चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना वार्ड नंबर 2 निवासी,मोहम्मद हारुन की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी है।यह घटना मनवापुल थाना क्षेत्र के जोकहां गांव की बताई गई है।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस घटनास्थल का मुवायना करने के बाद जांच में जुड़ गई है। संवाददाता कोई भी पता चला है कि मृतक मोहम्मद हारुन, बीडीओ,सीओ,पुलिस विभाग के खिलाफ सूचना का अधिकार का आवेदन देकर सूचना मांगा करता था। वही भूमाफिया,दलाल,बिचौलिया, घूसखोर पदाधिकारी के खिलाफ भी व सूचना के अधिकार के माध्यम से संघर्ष करते रहते थे। घर के बहुत ही गरीब व्यक्ति थे। दो लड़कों में एक की मौत पहले ही हो चुकी है।मोहम्मद हारुन समाज सुधार जागरूकता सेनानी नामक संस्था चलाते थे, जानकारी के अनुसार उक्त संस्था में गरीबों के कल्याण के कार्य के साथ पैसा जमा करने का भी काम किया जाता था, पूर्व में भी उनके साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की घटना की गई थी,जिसमें उनका पैर टूट गया था,वही इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
सूचना के अधिकार के तहत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के विरुद्ध सूचना मांगना इस आरटीआई कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया,इसी से इसकी जान चली गई।इन दिनों विभागीय पदाधिकारी,भू माफियाओं,घूसखोरो,दलालों, बिचौलियों का बोलबाला सभी विभाग में चल रहा है,इसी को लेकर मृतक,सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने का काम करता था,जो अपराधियों,दलालों,घूसखोरों, को अच्छा नहीं लगा इसलिए उसे रास्ता ही साफ कर दिया। पुलिस पदाधिकारी भी इस घटना की जांच में अपना भागीदारी सही तौर पर नहीं निभा पा रहे हैं,क्योंकि उनके विरोध में ही यह काम करता था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025