हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कई लोगों के साथ जालसाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व में चकेरी में मकान दिलाने के नाम पर ट्रान्सपोर्टर से की थी 35 लाख रूपये की ठगी। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पुरोहित को कार दिलाने के नाम पर की 5 लाख रूपये की ठगी विधवा से शादी कर हड़पे थे 25 लाख रूपये! पुलिस आयुक्त कानपुर नगर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून / व्यवस्था कानपुर नगर एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को उ0नि0 प्रदीप कुमार सिरोही मय हमराह का० 1540 धर्मेन्द्र सिंह न्यायालय महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट न0 2 कानपुर नगर द्वारा निर्गत वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्त रवि गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता निवासी म०२० उए/3620/581 आवास विकास हंसपुरम की तलाश में मामूर होकर अभि० पर पर दबिश हेतु जा रहे थे कि घर के पास दूसरी पुलिया पर दिखाई दिया जिसको उ0नि० प्रदीप सिरोही मय हमराही के अभियुक्त रवि गुम्रा पुत्र शिवराम गुना निवासी आवास विकास हंसपुरम को समय दूसरी पुलिया हंसपुरम नौबस्ता से हिरासत पुलिस में लिया गया!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025