शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मनुवापुल थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर ले जा रहे विदेशी शराब,रॉयल स्ट्रांग की 375एम एल की 12 बोतल,8 पीएम की फ्रूटी 180 एम एल का 48 अदद बरामद किया गया। पकड़े गए शराब तस्कर में,1.नवनीत कुमार, पिता,स्वर्गीय रामरूचित ठाकुर,साकीन कुड़वामठिया, 2.विपिन कुमार,पिता,त्रिभुवन राय,साकिन,मलकौली,3.राजा कुमार,पिता,राकेश पटेल, साकिन,मालकौली,तीनों शराब तस्कर कुमारबाग ओपी थाना बेतिया को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब तस्करों से विदेशी शराब के साथ एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद किया गया छापामारी दल का नेतृत्व, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष,मो०अलाउद्दीन कर रहे थे,उनके साथ पुलिस अवर निरक्षक,नवीन चंद्र चौधरी एवं थाना शस्त्र बल शामिल रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025