शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में स्थित,बलिराम भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में मंगलराम,कृष्णा पटेल,दुखी राय,मोहन प्रसाद, एवं मणिपुर में मरे लोगों,बाढ़ एवं वज्रपात से मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य,रामबाबू कुमार ने देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट की चर्चा करते हुए देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। पार्टी के राज्य प्रभारी, विजय शंकर सिंह ने पार्टी के संगठन को मजबूत एवं संघर्षशील बनाने के लिए 30 सितंबर तक शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने काआह्वान किया।
9 अगस्त 2023 को किसानों एवं मजदूरों के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला के किसान और मजदूरों की समस्या के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जन आंदोलन तेज करने का निर्णय भी लिया गया,जो 2 नवंबर को पटना रैली में जिला से 5000 लोगों को भाग लेने काआह्वान किया गया।बैठक में पार्टी के पूर्व कार्यक्रम का प्रतिवेदन जिला सचिव, ओमप्रकाश क्रांति ने रखा,साथ ही दर्जनों साथियों नेअपने अपने विचार दिए। इस बैठक में,अहमदअली,राधा मोहन यादव,अशोक मिश्रा,कृष्ण नंदन सिंह,मदन शर्मा,संजय सिंह,सत्तार,मुन्नू दुबे,हरिशंकर साह,अलखनाथ तिवारी,चंद्र भूषण सिंह,गिरजा शंकर ठाकुर,परशुराम यादव, बाबूलाल चौरसिया,योगेंद्र शर्मा केदार चौधरी,इकबाल पांडे, सैफुल्लाह,अलीअहमदआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक कीअध्यक्षता बबलू दूबे एवन लक्ष्मण राम ने किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025