सलमान अहमद
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी के चार महाविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक के 12 पाठ्यक्रम बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया है। कॉलेजों ने पाठ्यक्रमों को बंद करने की अनुमति मांगी थी।कार्य परिषद की बैठक में 80 महाविद्यालयों की संबद्धता के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। वहीं मेजा के गुनई स्थित राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के रूप में सत्र 2023-24 से संचालित किए जाने और इस सत्र से बीए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम की पढ़ाई की स्वीकृति प्रदान की गई। चार महाविद्यालयों द्वारा कई पाठ्यक्रमों को बंद करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें प्रयागराज के हंडिया स्थित बृजराज सिंह डिग्री कॉलेज में बीसीए, एमए-संस्कृत, एमएससी- भौतिक विज्ञान, तथा रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन कौशाम्बी में बीसीए और बीकॉम की संबद्धता वापस लेने पर स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि दो महाविद्यालय फतेहपुर के हैं। पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2023-24 में संबद्धता के कुल 263 प्रकरणों पर निर्णय लिए गए। इसमें16 प्रकरण में स्थाई संबद्धता, 86 प्रकरणों में अस्थाई, 81 प्रकरणों में संबद्धता विस्तार और 80 प्रकरणों को असंस्तुति/निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025