शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चालू विधानसभा सत्र के दौरान जिला केअखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा,मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले बेतिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया,साथ ही मुख्यमंत्री के नाम 9 सुत्री मांग पत्र सौंपा।हरीबाटीका चौक से प्रदर्शन का नेतृत्व,प्रकाश मांझी,रवीन्द्र राम,रीखी साह, अच्छेलाल महंत,सुखई राम ने नेतृत्व किया।मांग पत्र सौंपने के बाद सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाअध्यक्ष, फरहान राजा ने कहा कि "आजादी के तुरत बाद बिहार ने ऐतिहासिक कदम उठाया था,राज्य के जमींदारों_रैयतों की जमीन पर बसे भूमिहीनों को पीपी एक्ट के तहत पर्चा देकर उन्हें वासभूमि पर स्थाई हक देने का प्रावधान किया था। दशकों बीत जाने के बाद गरीबों की वासभूमिहीनता खत्म करने में पीपी ऐक्ट का इस्तेमाल बहुत ही कम हुआ।
ऐक्टू जिलाअध्यक्ष,रवींद्र कुमार रवि ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि "दुखऔर चिंता इस बात कि है कि गरीबों के वोट से बनी वर्तमान सरकार में भी गरीबों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। इसके अलावा हारून गद्दी,ठाकुर पटेल,प्रकाश मांझी,मनबोध साह, अच्छेलाल महंतों,सुखई राम, रामचन्द्र यादव,रवीन्द्र राम, ललिता देवी,उमा देवी,सुनीता देवी आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025