होनहार 49 बच्चों को कौमी इत्तेहाद फाउंडेशन ने किया गया सम्मानित।
हाफिज नियामत
मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड स्थित मदरसा फैज़ानुल उलूम में क़ौमी इत्तेहाद फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क़ौमी इत्तेहाद फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज मदरसा फैजानुल उलूम में क़ौमी इत्तेहाद फाउंडेशन टीम ने 1 से लेकर आठवीं क्लास तक के विद्यार्थियों को अधिक अंक प्राप्त करने वाले 49 विद्यार्थियों को कॉपी ,किताब ,पेन एवम पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।। उक्त सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम रहे। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को संवारने के लिए मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें और देश का नाम रोशन करें अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता मिलेगी ।
Qif सदर गुलनवाज़ अहमद नें बताया की मैंने इसी स्कूल में शिक्षा हासिल किया और आज मेरे लिए फ़ख्र की बात है हम अपने गुरु के दरमियान खड़े होकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया ।
उक्त सम्मान समारोह में स्कूल के मैनेजर मोहम्मद अली अख्तर ने कौमी इत्तेहाद टीम की हौसला अफजाई की ।
इस मौके पर सभासद ज़ुबैर अंसारी, मोहम्मद आरिफ, गुलनवाज़ अहमद, सैफ , अली असगर सालिम सहित स्कूल के अध्यापक लोग मौजूद रहे।।
*रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत*
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025