हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर , उत्तर प्रदेश।
गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को, कानपुर साइकिल एवं होजरी का बड़ा मार्केट होने से लुधियाना से सीधी कनेक्टिविटि हेतु, व्यापार, को बढ़ाने के लिये एक सीधी फ्लाइट देने के सम्बन्ध पत्र प्रेषित किया।पत्र में विधायक ने मंत्री से कहा कि, कानपुर में साईकल का बहुत बड़ा मार्केट है जो कि, आस पास के 16,17 जिलों से जुड़ा हुआ है और मात्र कानपुर शहर की ही आबादी लगभग 55 लाख के आस-पास है और सामान्य आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग की बहुत बड़ी संख्या, आज भी साइकिल पर ही आधारित है और उस पर आस-पास के ग्रामीण एवं कस्बों तथा जिलों में आज भी साइकिल एवं होजरी का बहुत बड़ा व्यापार होता है। जिसका लुधियाना (पंजाब) से व्यापारिक एवं औद्योगिक दृष्टि से सीधा जुड़ाव है और बड़ी संख्या में लोगों का अवगामन मात्र रेलवे पर ही आधारित है। जिस पर भी ट्रेनें पूरी तरह ओवरलोड (फुल) रहती हैं और लुधियाना आने जाने में लोगों का समय भी बहुत ज्यादा लगता है।
विधायक ने बताया कि, यहाँ के व्यापारियों एवं उद्यमियों को साइकिल एवं होजरी से जुड़े व्यापार के कारण भारी संख्या में लुधियाना और उसके आस-पास जाना होता है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025