Tranding

पूर्व विधायक स्व0 बाबू बदरे की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज पूर्व विधायक स्व0 बाबू बदरे की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई इसका संचालन शैलेंद्र सिंह यादव मिंटू ने किया!श्रद्धांजलि सभा में विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू संजय सिंह बंटी सेंगर फैसल महमूद हाजी युनुस बदरे नंदलाल जायसवाल आदि लोगों ने सर्वप्रथम मरहूम बाबू बदरे के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके उपरांत वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला! मजदूरों और नगर की समस्याओं महंगाई बेरोजगारी पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सैकड़ों बार जेल गए 1957 एवं 58 में वह पहली बार तलाक महल वार्ड से भारी मतों से पार्षद चुने गए 1967 68 में आर्य नगर विधानसभा से विधायक चुने गए वह 1977 78 में पुनः दोबारा विधायक चुने गए उन्होंने कब्रिस्तानो में सर्वप्रथम बिजली की व्यवस्था की थी उनके आगे चाहे जितनी बड़ी समस्या हो उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया समाज के दबे कुचले दीन दुखियों को समाज में न्याय दिलाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते थे उन्हें मजदूरों का मसीहा एवं मजदूर नेता भी कहा जाता था मजदूरों को उनके हक दिलाने के लिए उन्होंने कई बार सड़कों पर निकल कर आंदोलन के माध्यम से मजदूरों को उनके हक दिलवाए!इस अवसर हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू संजय सिंह बंटी सेंगर नंदलाल जायसवाल सुलेखा यादव दीपा यादव जावेद जमील हाजी यूनुस बदरे कुतुबुद्दीन मंसूरी जावेद अख्तर गुड्डू कमलेश ओमर कुलवंत जीत सिंह कालरा कादिर सिद्दीकी मोहम्मद शारिक राकेश पांडे मुमताज मंसूरी संजय निषाद राकेश दीक्षित मुमताज मंसूरी यस एहसास बॉबी इशरत इराकी मोहम्मद नसीम सिंपल यादव शाहिन फातिमा राजेश जयसवाल मोहम्मद अली आदि लोग उपस्थित रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025