केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का कर रही है काम - उदय नारायण चौधरी
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के नगर प्रखंड चंदौती समेत विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के नौ साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस धरना में जदयू, राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई व सीपीएम के कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पिछले नौ सालों से भाजपा की सरकार, जो झूठ बोलने की हकूमत है वह देश की जनता को ठगने वाली बात है। पहले जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी, तो देश की जनता से महंगाई की मार कम करने और प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। किसानों की आय दुगुनी करने के साथ-साथ तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चले ऐतिहासिक आंदोलन के बाद एमएसपी पर कानून बनाने का भी केंद्र सरकार का वादा था।लेकिन देश की जनता आज चरम तबाही-बर्बादी, महंगाई, लूट-दमन के दौर से गुजर रही है। अगर अभी से ही जनता जागरूक नहीं हुई तो देश की संपत्तियों को केंद्र में बैठी सरकार बेचने का काम कर रही है। जिसको लेकर आज महागठबंधन के नेताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है और आने वाले चुनाव में भाजपा को जनता मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025