ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
वार्ड 101 चौक सर्राफा निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह डमरु दिलीप सिंह स्वर्णकार ने अपने समर्थकों के चौक सर्राफा में व्यापारियों से जनसंपर्क वैश्य महा संगठन के प्रमुख सिद्धार्थ का आशीर्वाद के नेतृत्व में किया अपील की व्यापारियों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने का काम करूंगा! राजनीतिक पार्टियों के दबाव में आकर अपना मत खराब मत न दें सच्चे ईमानदार को पहचाने और को अपना वोट दें जनसंपर्क मिश्री बाजार, धोबी मोहाल ,शिवाला चूड़ी बाजार और शिवाला सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में दिया गया आगे कहा कि जो व्यापारियों के बीच का हो जनता का दर्द समझता हो उसको ही अपना बहुमूल्य वोट देकर नगर निगम पहुंचाने का काम करें निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि जनता ने चाहा तो भोले बाबा का डमरू बजेगा! निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड 101 चौक सर्राफा को व्यापारियों ने समर्थन दिया स्वर्णकार को व्यापारियों ने समर्थन दिया इमरान शेख संजय वर्मा राजीव वर्मा संदीप सिंह अभिषेक सिंह आकाश सिंह शिवा सिंह विजय शर्मा सोनी वर्मा मधु वर्मा सारिका सिंह कल्पना सिंह भरत गुप्ता, पिंटू अग्रवाल कल्लू, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025