अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश।
पनकी वार्ड 57 से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी उम्मीदवार कामिनी पाल के समर्थन में आज क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दिखाई व क्षेत्र में घूम घूम कर कामिनी पाल के समर्थन में वोट मांगे।
*कानपुर* : ऐसी महिला प्रत्याशी चुने जो फैसले ले सकें क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सोचे क्षेत्र के विकास के लिए मुद्दे उठा सकें हर वर्ग के लोगों के साथ सीधा संपर्क कर सकें किसी की कठपुतली ना बने शिक्षित हो,बेबाक हो,कर्मठ हो, निर्णायक हो यह सारी बातें कामिनी पाल के साथ जनसंपर्क में शामिल महिलाओं ने क्षेत्र के मतदाताओं अपील कर साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देने को कहा।
वही प्रत्याशी कामिनी पाल ने जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच जा जाकर बताया कि निकाय चुनाव 5 साल के बाद ही आता है एक बार गलत उम्मीदवार को चुन लिया तो पूरे 5 वर्ष आपको पछतावा होता रहेगा । आप की मूलभूत सुविधाएं नजरअंदाज होती रहेंगी । अब यह वही समय आ गया है जब क्षेत्र के मतदाताओं को प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी ले बदलाव सिर्फ कहने से नहीं होगा ऐसे प्रत्याशी को वोट दें क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुने व निगम प्रशासन से सीधा संवाद कर के जन समस्याओं को ठीक कराने पर अपनी भूमिका अदा कर सके । सिर्फ वोट मांगने के लिए भीड़ की आगे चलने से समाधान नहीं होगा । जो प्रत्याशी जाति, धर्म,वर्ग,संगठन और पार्टी से ऊपर उठकर लोगों से सीधा संपर्क नहीं करें क्षेत्र के विकास पर स्पष्ट घोषणा पत्र नहीं दे उसे कतई वोट ना दें। सपा पार्षद प्रत्याशी कामिनी पाल को महिलाओं का अधिक समर्थन मिलने से समर्थकों में उत्साह की लहर जाग उठी है ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025