ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला जदयू पार्टी ने अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु इसे विस्तारित करते हुए।
इस संगठन में 15 उपाध्यक्ष, 21महासचिव 21ओसचिव के साथ ही कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेता को भी शामिल किया गया है,जिसमे,श्रीमती सुरैया सहाब को जिला उपाध्यक्ष,मनोनीत किया गया है।
जदयू के जिलाअध्यक्ष,शत्रुघ्न कुशवाहा ने जिला कार्यकारिणी को विस्तारित करते हुए संवाददाता को बताया कि सूची का अनुमोदन राज्य नेतृत्व की ओर से कर दिया गया है,जबकि असलम खान को जिला प्रवक्ता तथा हाजी सज्जादअहमद को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा डॉक्टर एनएन शाही,मंजू शाही,अनिल कुमार झा मदन पटेल,शंभू प्रसाद गुप्ता, अवधेश तिवारी,मोहम्मद फारुख उर्फ बच्चा,नरेंद्र नाथ तिवारी इस्लाम गद्दी,अहमद अली,केदार प्रसाद शास्त्री,सुजीत राय के अलावा अन्य सदस्य को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025