Tranding

तुर्कमानपुर से पार्षद प्रत्याशी सीमा परवीन ने किया नामांकन।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद की महिला उम्मीदवार व एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा परवीन पत्नी मोहम्मद आकिब अंसारी अपने वार्ड से ईमानदार राजनीति की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पर्चा दाखिल किया।

       मीडिया से वार्ता करते हुए प्रत्याशी प्रतिनिधि मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि मैं अपने वार्ड से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छ जल, नाली और सड़कों की साफ-सफाई, बेरोजगारों को रोजगार, जरूरतमंद एवं असहाय गरीब परिवारों को फ्री शिक्षा, अपने वार्ड के समस्त वार्ड वासियों को मुफ्त इलाज, 24 घंटा फ्री एंबुलेंस सेवा, किसी भी प्रकार का कोई भी प्रमाण पत्र वार्ड में ही आम जनमानस तक पहुंच वाना, वार्ड के समस्त नौजवानों को रोजगार मुहैया कराना, वार्ड के सभी महिलाओं को शहीद अशफाक उल्लाह खां स्वरोजगार के तहत घर पर ही रोजगार मुहैया कराना जिससे महिलाएं घर से ही जीविका अर्जित कर सकें, वार्ड के अंबेडकर मंदिर में स्थित अंबेडकर पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में स्थापित करवाना, नाली को गहराइयों तक साफ करवाना व उसमें से कीचड़ को पूरी तरीके से निकलवाना, जिससे वार्ड के लोग आराम से रह सके, सड़क नाली खड़ंजा का निर्माण करवाना, समस्त सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, तुर्कमानपुर वार्ड को नगर निगम का सबसे खूबसूरत वार्ड बनाना, सड़क के दोनों और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगवाना जिससे वार्ड के समस्त लोगों को शुद्ध वायु मिल सके, बिजली के तार को अंडर ग्राउंड करवाना, वार्ड के समस्त आम जनमानस को अगर रक्त की कमी होती है तो वार्ड में ही रक्त मुहैया कराना आदि मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरा हूं अगर सभी वार्ड वासियों ने मुझे अपना सहयोग आशीर्वाद और दुआएं दी तो मैं और बेहतर तरीके से सभी वार्ड वासियों को सुविधाएं अवश्य मुहैया कराऊंगा। कार्यक्रम के अवसर पर धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश उर्दू पाठ्यक्रम के सदस्य डॉ. एहसान अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता अंतरराष्ट्रीय शहर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी, विपिन भाई, मकसूद अली, सत्यम गहलोत, तारिक अनवर, इंजीनियर हरिओम मल्ल, नसीम अशरफ फारुकी, आसमा निशा, निदा फातिमा, शाहीन शेख, आशिया सिद्दीकी, काविश कामरान , मोहम्मद अनस आदि लोगों ने तहे दिल से मुबारकबाद पेश किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
91

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025