Tranding

बसपा ने दिया व्यापारियों को सम्मान, सभी वर्गों की हितैषी है बसपा : नवल किशोर नाथानी

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

बहुजन समाज पार्टी ने गोरखपुर नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी के लिए पूर्वांचल के वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नथानी को अपना उम्मीदवार बनाकर व्यापारियों को सम्मान दिया है।

उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी से गोरखपुर महापौर प्रत्याशी वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नाथानी ने गोरखपुर क्लब में आयोजित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 132 वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

महापौर प्रत्याशी वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नथानी ने कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर काम करते हुए बहुजन समाज पार्टी ने सभी वर्गों, जातियों और धर्मों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा ने बिना कोई भेदभाव के एक बेहतर सुशासन उत्तर प्रदेश की जनता को दिया है।

बसपा से महापौर प्रत्याशी वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नथानी ने कहा कि हमें कड़ी मेहनत करते हुए बूथ स्तर पर अपनी मजबूती पेश करनी होगी। नवल किशोर नाथानी ने कहा कि यह नगर निकाय चुनाव सेमीफाइनल है और हमें इसमें अपनी जीत दर्ज कराकर आगामी लोकसभा चुनावों में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

उन्होंने कहा कि बहन सुश्री मायावती जी ने यूपी की जनता को बेहतर सुशासन देकर बोधिसत्व बाबा साहेब एवं दलितों, पिछड़ों के मसीहा मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार किया है।

 अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर करते हुए महापौर प्रत्याशी नवल किशोर नाथानी ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना करते हुए सभी जातियों धर्मों को एकसूत्र में बांधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सभी को शिक्षित बनाने पर जोर दिया और आज़ सभी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल गोरखपुर के जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने अपने संबोधन में कहा कि बसपा सभी वर्गों की हितैषी है और हम सभी निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर विपक्षियों को दिखा देंगे कि लोक लुभावन वादे से कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें इस चुनाव में अपनी मजबूती पेश करके ऐतिहासिक जीत हासिल करनी होगी ताकि आगामी चुनावों में बहन सुश्री मायावती एक बार फिर उत्तर प्रदेश और देश की सत्ता पर काबिज़ होकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर देश का विकास कर सकें।

इस अवसर पर गोरखपुर बस्ती देवीपाटन मण्डल के प्रभारी सुधीर भारती, इंदल राम, मंडल प्रभारी जावेद सिमनानी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार नीरज, हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल गोरखपुर के जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी, नवनिर्मित वार्ड नं 21 जंगल हकीम नंबर 1 व 2 मोहनपुर के पार्षद प्रत्याशी नुरूद्दीन घोसी, आलोक मोदी, हरि प्रकाश निषाद, वार्ड नं 22 बिछिया के पार्षद प्रत्याशी साबिर अली, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दारा निषाद, सैय्यद हसन अंसारी, प्रदीप निषाद, राजेश मलिक, निरंजन कुमार, राजेश गुप्ता, मुकेश चन्द्र, रामप्रीत धुसिया, विजयानंद यादव, घनश्याम यादव, जयंत पाण्डेय, राजेंद्र जाटव, धीरज गुप्ता, संजय कन्नौजिया, वीरेन्द्र कुमार, पशुपतिनाथ रविकुल, नगर अध्यक्ष श्री नारायण, दिनेश कुमार, इरफानुल्लाह अंसारी, इश्तियाक अंसारी, लक्ष्मण राना, दिनेश साहनी, धरमू भाई, रामजीत प्रसाद, संजय कन्नौजिया, संदेश कन्नौजिया,। सुभाष चन्द्र, नंद किशोर कुशवाहा, मोहम्मद राना सहित भारी संख्या में चैयरमैन, सभासद, पार्षद प्रत्याशी एवं पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
80

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025