ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) कानपुर इकाई द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पांडे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना के समक्ष कानपुर में पार्टी गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही ज़िला समिति का विस्तार, विधानसभा अध्यक्षों का चुनाव भी किया गया । आज की मीटिंग में कुछ नये सदस्यों द्वारा पार्टी सदस्यता भी ली गई । आज की मीटिंग में ज़िला कार्यकारिणी द्वारा तय किया गया कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर पर वोटिंग, आवारा पशुओं के लिए समुचित गौशालाओं की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर अंकुश, सांप्रदायिक सद्भाव, एवं सभी को रोजगार आदि मुद्दों पर जनता को लामबंद किया जाएगा ।15 अप्रैल को पार्टी का राज्य सम्मेलन लखनऊ के दारुल सफा के लोहिया भवन में आयोजित किया जाएगा | जिसमें शहर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे!आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष केएम यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर सिंह, जिला महामंत्री राज कुमार अग्निहोत्री, महिला मंत्री रानी , देव कबीर, अजीत कुमार, सर्वेश, मनोज, सीमा, भारत कुमार, फैजान भाई, कैलाश राजभर, समीर, पूजा, ज्ञान प्रकाश, राजेन्द्र, विकास, अंकित, अनुज, अमित मौर्य, रिंकू आदि उपस्थित रहे |
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025