ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अशोक नगर स्थित कभी प्रसपा के कार्यालय रहे अब समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रसपा से जुड़े रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई पूर्व अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि पार्टी जिसे भी महापौर सहित पार्षदों की टिकट देगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ हर एक कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ाते आते हुए जिताने का काम करेगा और कानपुर में बड़ा परिवर्तन कर एक नया संदेश देने का काम करेगा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर महापौर सहित पार्षदों को जिताऊ प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा बूथ कमेटीया पूरी तरीके से तैयार हैं कार्यकर्ता चुनाव में जाने के लिए तैयार है निश्चित रूप से इस चुनाव में बड़ा परिवर्तन कानपुर महानगर में होने जा रहा है
बैठक में अशोक नगर स्थित कार्यालय में प्रमुख रूप से अब्दुल समी साह ,हरि कुशवाह, सरवन गौतम, मनीष सोनी ,ऋषि दुबे, राकेश यादव, अजय शर्मा ,रामखिलावन चौरसिया ,राजू खन्ना , पूर्व पार्षद जानकी वर्मा ,अखलाक अहमद, राना खान ,सर्वेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025