ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर, बिहार।
मुजफ्फरपुर जिले के 92 सकरा विधानसभा के सुस्ता मेला पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रिंकू देवी जी के अध्यक्षता में कार्य कर्म का आयोजन किया गया जिसमें सकरा के पूर्व प्रमुख सह जेडीयू प्रदेश सचिव अनु सुचितजाति प्रकोष्ठ अनिल कुमार राम सहित अन्य नेताओं ने अपने अपने महिलाओ के समान में विचारोंको रखा . इस अवसर परजिला पार्षद सदस्यसुरेश प्रसाद यादव जी, मुखिया प्रज्ञा ठाकुर जी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज ठाकुर जी , पूर्व मुखिया सीता देवी जी, डॉ राजेश कुमारजी सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. जिस में नेताओं ने सरकार के द्वारा महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की वयखयानो की चर्चा की.
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025